काचेवानी–तिरोड़ा खंड में लेवल क्रॉसिंग 520 स्थायी रूप से होगी बंद

26 दिसंबर से सड़क यातायात नए रोड ओवर ब्रिज से होगा संचालित

नागपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत काचेवानी–तिरोड़ा रेलखंड में स्थित मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग संख्या 520 को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह लेवल क्रॉसिंग (कि.मी. 1128/3-5) तिरोड़ा–रमपैली मार्ग पर स्थित है, जहां अब रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोंदिया जिला कलेक्टर की सहमति एवं सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के पश्चात यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत दिनांक 26 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 8 बजे से उक्त लेवल क्रॉसिंग को सभी प्रकार के सड़क यातायात के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।

अब आरओबी से होगा यातायात

लेवल क्रॉसिंग के बंद होने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाला समस्त सड़क यातायात नव-निर्मित रोड ओवर ब्रिज के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इससे न केवल रेल और सड़क यातायात में टकराव की संभावना समाप्त होगी, बल्कि क्षेत्र में यातायात की सुगमता और सुरक्षा भी बढ़ेगी।

यात्रियों से सहयोग की अपील
रेलवे प्रशासन ने आम नागरिकों और सड़क उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान इस परिवर्तन को ध्यान में रखें और निर्धारित वैकल्पिक मार्ग, यानी रोड ओवर ब्रिज का उपयोग करें।
प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे भविष्य में दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।
लेवल क्रॉसिंग के स्थायी बंद होने से क्षेत्र में सुरक्षित, निर्बाध और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



